कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिला के 15 लाख 91 हजार 896 लोगों को लगे कोरोना रोधी टीके

15 से 18 वर्ष आयु के 47 हजार 816 बच्चों को लगी कोरोना रोधी वैक्सीन : उपायुक्त मनोज कुमार

जींद 13 फरवरी        उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला में टीकाकरण अभियान त्वरित आधार पर चलाया जा रहा है। विगत 12 फरवरी तक जिला के 1591896 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 899424 लोगों को पहली डोज तथा 642178 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।  उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु के 47 हजार 816 बच्चों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है। लोगों को 12 फरवरी तक 2478 बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है।

 

यह भी देखें:-
आर्य समाज मंदिर में आयोजित मासिक सत्संग में प्रसिद्ध भजन गायिका बहन अंजलि की शानदार प्रस्तुति के साथ क्या रहा खास देखिए लाइव… 

उन्होंने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 12 फरवरी को 6० वर्ष से अधिक आयु के 45 लोगों को पहली डोज तथा इस आयु वर्ग के 163 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है । उन्होंने बताया कि 45 से 6० वर्ष की आयु के 73 लोगों को पहली डोज व इसी आयु वर्ग के 229 लोगों को दूसरी डोज के टीके लगाए गए । उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के 227 लोगों को पहली डोज तथा 637 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु के 57 किशोरों को पहली डोज तथा 141 किशोरों को दूसरी डोज लगाई गई है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वे कोरोना नियमों को अपनाएं। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें व अस्पताल द्वारा दी जा रही हिदायतों का पालन करें।  

 

YouTube पर यह भी देखें:-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *