Advertisement
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : राजकीय महाविद्यालय सफीदों में वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित विभागों के द्वारा विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ सरला सहरावत ने की। अपने संबोधन में डा. सरला सहरावत ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों मे भाग लेकर विद्यार्थियों की रुचि साइंस के प्रति बढ़ती है और बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस प्रतियोगिता में सात टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर पायल, तुषार व विनय रहे। द्वितीय स्थान पर खुशबू, कृष व पूजा रहे और तृतीय स्थान पर मानवी, दीक्षा व ज्योति रहे। कार्यक्रम की संयोजक रीनू देवी ने बताया कि प्रथम और द्वितीय स्थान वाली टीम जिला स्तर पर आगामी 13 सितंबर को जींद में होने वाली साइंस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ज्योति कंवल, डा. अनिल शर्मा, सीमा रानी, संयोगिता, अजय प्रकाश, पूनम व राकेश मौजूद थे।
Advertisement






