कैथल में टूटी सड़कों को लेकर क्रमिक अनशन: गुहला में कई हादसों के बाद रोष; 5-5 व्यक्ति हर रोजे करेंगे भूख हड़ताल

गुहला में टूटी सड़कों के खिलाफ अनशन पर बैठे लाेग।

हरियाणा के कैथल में जर्जर सड़कों के विरोध में गुहला के लोगों ने अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की। बता दें कि सड़कों की मरम्मत न होने के कारण जिले की सड़कों पर आए दिन हादसे हो रही है। संयुक्त सड़क सुरक्षा संघर्ष मोर्चा ने गुहला में बैठक में ये फैसला लिया।

करनाल में व्यक्ति पर हुई फायरिंग: घरौंडा के राधा स्वामी सत्संग भवन के पास हुई घटना, बाल बाल बचा हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी संचालक

बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट जीवानंद ने की। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से शहीद ऊधम सिंह चौंक पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गई। इस हड़ताल में प्रतिदिन पांच-पांच सदस्य क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल होंगे। कौशिक ने कहा कि कैथल से सबसे अधिक सड़कों की समस्या गुहला हल्का में है। यहां सड़कों के हालात बदतर होते जा रहे हैं। जगह-जगह बने गड्ढों से हर समय हादसों का भय बना रहता है। जिस कारण आए दिन राहगीर व वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं।

यह सड़कें है अधिक खस्ता

कैथल जिले में चीका से कैथल, चीका से भागल, चीका से खरकां और पंजाब के समाना को जोड़ने वाली अजीमगढ़ जाने वाली सड़क काफी बदहाल स्थिति में है। इन सभी सड़कों पर आए दिन कोई न कोई राहगीर चोटिल होता है। जर्जर सडक़ों को लेकर मोर्चा पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहा है, बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हो पाया है।

फर्जीवाड़ा: पति को सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर किडनी निकलवाकर दूसरे को ट्रांसप्लांट करने का आरोप, सीपी ने दिए जांच के आदेश

6महीने में हो चुकी है छह मौतें

जानकारी अनुसार गुहला क्षेत्र की सड़कों पर खस्ताहाल सड़कों के कारण पिछले छह महीने में छह मौतें हो चुकी है। इसमें 2 दंपती, एक महिला और एक 12 साल का बच्चा अपनी जान गंवा बैठा है। वहीं, सड़कों का निर्माण न होने के कारण जजपा के विधायक ईश्वर सिंह ने पार्टी की गतिविधियों में हिस्सा लेना बंद कर दिया था, लेकिन आश्वासन मिलने के बाद वे पार्टी की गतिविधियों में शामिल हुए। फिर भी इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है।

 

खबरें और भी हैं…

.
फर्जीवाड़ा: पति को सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर किडनी निकलवाकर दूसरे को ट्रांसप्लांट करने का आरोप, सीपी ने दिए जांच के आदेश

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!