कैथल में कार-कैंटर की भिड़ंत: 3 लोग गंभीर घायल; करनाल जा रहे थे ब्रेजा कार सवार

 

हरियाणा के कैथल में शनिवार सुबह कुरुक्षेत्र रोड पर ब्रेजा व कैंटर (आइसर ट्रक) में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में ब्रेजा कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी गांव ग्योंग से कुरुक्षेत्र रोड से होती हुई करनाल जा रही थी। जबकि कैंटर कुरुक्षेत्र से कैथल की तरफ आ रहा था। ब्रेजा गाड़ी में दो लोग सवार ठगे। उन्हें चोटें लगी हैं।

दिल्ली LG ने शिवलिंग जैसे फव्वारे पर सफाई दी: बोले- वो सिर्फ सजावट की चीज, कण-कण में भगवान हैं, AAP ने शिकायत दर्ज कराई

इसके साथ ही कैंटर चालक को भी काफी चोटें लगी हैं। सभी को अस्पताल में पहुंचाया गया है। हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 से पुलिसकर्मी पहुंचे। इस दौरान वहां लोगों की काफी भीड़ भी जुट गई।

मौके पर पहुंची डायल 112 गाड़ी।

मौके पर पहुंची डायल 112 गाड़ी।

डायल 112 कर्मियों ने मंगाई क्रेन
हादसे के बाद डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने क्रेन को बुलाया। इसके बाद क्षतिग्रस्त ब्रेजा कार को वहां से ले जाया गया। डायल 112 से पहुंचे पुलिसकर्मी शमशेर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे थे। अब आगे की कार्रवाई कैथल सदर थाना पुलिस की तरफ से की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…

.

छापर की टीम ने झटका पहला जिला स्तरीय खोखो ईनाम खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में सामने आई थी प्रतिभाएं
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!