Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के पानीपत रोड़ पर गांव करसिंधू के पास सड़क किनारे जा रहे एक व्यक्ति व उसकी पोती को एक कैंटर चालक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत तथा उसकी पोती घायल हो गई। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव करसिंधू निवासी जोगिंद्र ने कहा कि सांय को वह अपने मकान के आगे बैठा था और मेरा बड़ा भाई बिजेन्द्र अपनी 2 वर्षीय पोती को गोद में लेकर अपने खेत से सड़क की तरफ आ रहा था।
सफीदों, नगर के पानीपत रोड़ पर गांव करसिंधू के पास सड़क किनारे जा रहे एक व्यक्ति व उसकी पोती को एक कैंटर चालक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत तथा उसकी पोती घायल हो गई। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव करसिंधू निवासी जोगिंद्र ने कहा कि सांय को वह अपने मकान के आगे बैठा था और मेरा बड़ा भाई बिजेन्द्र अपनी 2 वर्षीय पोती को गोद में लेकर अपने खेत से सड़क की तरफ आ रहा था।
उसी समय एक कैन्टर सफीदो से पानीपत की तरफ बङ़ी तेज रफ्तारी, गफलत वा लापरवाही से चलाता हुआ आया और पैट्रोल पम्प से कुछ दुरी पर आगे एकदम गलत साईड में गाड़ी मोड़ दी और मेरे भाई बिजेन्द्र को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में मेरे भाई की पोती साईड में गिर गई और वह चोटिल हो गई। इसके बाद मैं दौडकर इनके पास गया तो मेरे भाई की सांसे नहीं चल रही थी। मैं इन दोनों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में लेकर गया। जहां पर डाक्टर ने मेरे भाई बिजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना को अंजाम देने वाले कैंटर चालक की पहचान कृष्णा नगर, गाजीकोट जिला गुरदासपुर (पंजाब) निवासी विलसन नाम व्यक्ति के रूप में हुई है। ब्यान के आधार पर पुलिस ने पुलिस ने चालक विलसन को नामजद के करते हुए भादस की धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement