एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव बागडू में एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने एक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए गए ब्यान में गांव बागडू कलां निवासी हंसराम ने कहा कि सांय को वह अपने दोस्तों अमित, दीपक, हरीश, सोहन व रिश्तेदार अनिल के साथ गांव बागड़ू से सरफाबाद मोड पर बने मकान के पास ट्यूबवेल पर नहा रहा था कि उसी समय गांव का चैन सिंह आया व बिना बात गाली-गलौच करने लगा।
सफीदों, उपमंडल के गांव बागडू में एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने एक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए गए ब्यान में गांव बागडू कलां निवासी हंसराम ने कहा कि सांय को वह अपने दोस्तों अमित, दीपक, हरीश, सोहन व रिश्तेदार अनिल के साथ गांव बागड़ू से सरफाबाद मोड पर बने मकान के पास ट्यूबवेल पर नहा रहा था कि उसी समय गांव का चैन सिंह आया व बिना बात गाली-गलौच करने लगा।
उसके बाद उसने तैश में आका कुल्हाड़ी से मुझ पर वार किया। कुल्हाड़ी लगते ही मेरे पैर का अंगूठा कट गया। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। बुरी तरह से घायलावस्था में मुझे सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादस की धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।