नगर में अनेक स्थानों पर की गई आद्य महालक्ष्मी की आरती
महालक्ष्मी की जय-जयकार से गुंज उठा समूचा सफीदों
एस• के• मित्तल
सफीदों, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में अग्रोहा से निकली कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा का बुधवार को सफीदों में पहुंचने पर अग्रबंधुओं के द्वारा भव्य स्वागत किया। रथयात्रा को सफीदों के जींद रोड़ पर श्री गौशाला के बाहर रिसिव किया गया। उसके उपरांत यह रथयात्रा हाट रोड़ से होते हुए विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करती हुई पुरानी अनाज मंडी स्थित हरियाणाा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग के कैंप आफिस पहुंची। इस दौरान लोगों ने यात्रा का अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत करते हुए महालक्ष्मी जी की आरती करके उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। स्वागत कार्यक्रमों में महिलाओं ने भी विशेष रूप से शिरकत करके मंगल गीत गाए। रथयात्रा के साथ आए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश चंद गोयल होडल, प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल हिसार व जिला जींद अध्यक्ष सुनील जिंदल का सफीदों के अग्रबंधुओं ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट करके जोरदार अभिनंदन किया। अपने संबोधन में प्रकाश चंद गोयल होडल, मोहित बंसल हिसार व सुनील जिंदल जींद ने कहा कि महालक्ष्मी जी की कृपा से 18 अलग-अलग स्थानों से निकली ये रथयात्राएं देश के कोने-कोने तक जाएगी। महालक्ष्मी जी की कृपादृष्टि का परिणाम है कि वह भक्तों को उनके घरों पर जाकर दर्शन व पूजन का सौभाग्य दे रही हैं। यह यात्रा दुनिया की पहली ऐसी रथयात्रा होगी जो गांव भारत के हर गांव, कस्बे व शहर तक जाएगी एवं लगभग 11 लाख किलोमीटर का सफर तय करेगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य अग्रोहा शक्तिपीठ में निर्माणाधीन कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी मंदिर के प्रति एक करोड़ अग्रवाल परिवारों को जोडऩा, अग्रवाल समाज को संगठित करके समाज की ताकत का परिचय देना, विश्व शांति एवं मानवमात्र के कल्याण का संदेश जन-जन तक पहुंचाना, देश में संस्कारित समाज का निर्माण करना, यात्रा के माध्यम से युवा शक्ति एवं मातृ शक्ति को सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय करना, अग्रवाल समाज के स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरूषों की जानकारी जन-जन को देना व अग्रोहा को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करना है।
यह भी देखें:-
बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं एनीमिया मुक्त भारत अभियान के विषय में एसडीएम डॉ आनंद कुमार शर्मा ने क्या कहा… सुनिए लाइव…
उन्होंने बताया कि यात्रा का हर स्थान पर अभूतपूर्व स्वागत किया जा रहा है। यह रथयात्रा दीवाली तक पूरे प्रदेश का भ्रमण करेगी। इस मौके पर ला. रामेश्वर दास गुप्ता, ला. मंशाराम मित्तल, सुभाष चंद जैन, राजकुमार मित्तल, सतनारायण मित्तल, राकेश जैन, शिवचरण कंसल, बृजमोहन तायल, राकेश गोयल, प्रवीन मित्तल, प्रवीन बंसल, तीर्थराज गर्ग, शैलेंद्र दीवान, ओपी सिंगला, सरोज गोयल, अखिल गुप्ता, विजय गर्ग, प्रवीन मघान, डा. अशोक गर्ग, दिनेश गर्ग, आनंद मित्तल, श्रवण गोयल, अमन जैन, बल्लू बंसल, पवन सिंगला, सुरेंद्र मित्तल, जयप्रकाश गोयल, कैलाश गुप्ता, नरेश मंगला, महाबीर मित्तल, सतनारायण तायल, विपिन मित्तल, रोशनलाल मित्तल, अशोक गोयल, मदन गोयल, जोगीराम बंसल, विष्णु भगवान मित्तल, रमेश मित्तल, बिट्टू गर्ग, सुशील जैन व वरुण गोयल सहित काफी तादाद में अग्रबंधू मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-