कुरुक्षेत्र में 5 साल के बच्चे की हत्या: झाड़ियों में अर्धनग्न हालत में मिला शव; पुलिस बोली- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलेगा भेद

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 5 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव थानेसर के देवीदास पुरा में अर्धनग्न हालत में झाड़ियों में पड़ा मिला। बच्चा सोमवार को ट्यूशन पढ़ने गया था और इसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों का कहना है कि बच्चे की हत्या की गई है। उसके गले पर निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में मौत की वजह का पता चलेगा।

नवीनीकरण का कार्य: बिहारी चौक से उन्हेड़ी गांव जाने वाली सड़क के नवीनीकरण का कार्य पूरा होने से राहत

मृतक बच्चे का पिता संजय वर्मा जानकारी देते हुए।

मृतक बच्चे का पिता संजय वर्मा जानकारी देते हुए।

बताया गया है कि गांव थानेसर के देवीदास पुरा के रहने वाले संजय वर्मा के दो बेटे हैं। इनमें बड़ा 5 साल का आयान पहली कक्षा में पढ़ रहा था। सोमवार को स्कूल से आने के बाद शाम 4 बजे वह गांव में ही ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था। इसके बाद शाम को 6 बजे उसे घर आना था, लेकिन लौटा नहीं। परिजनों ने कुछ देर इंतजार किया। इसके बाद परिजन उसको लेने के लिए ट्यूशन सेंटर पर गए तो पता चला कि वह तो जा चुका है। उसकी आस पास में तलाश की गई , लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगा।

कुरुक्षेत्र में 5 साल के बच्चे की हत्या: झाड़ियों में अर्धनग्न हालत में मिला शव; पुलिस बोली- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलेगा भेद

गांव में झाड़ियों में मिला बच्चे का शव।

गांव में झाड़ियों में मिला बच्चे का शव।

बाद में बच्चे के लापता होने की सूचना थानेसर पुलिस को दी गई। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिल कर रात को भी आयान की तलाश जारी रखी। बाद में उसका शव गांव में ही झाड़ियों में अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला। पिता संजय वर्मा ने बताया कि बेटे की हत्या की गई है। उसके गले पर ऐसे निशान मिले हैं, जैसे कि किसी ने गला दबा कर उसे मारा हो।

जानकारी देते हुए थाना सदर प्रभारी निर्मल सिंह।

जानकारी देते हुए थाना सदर प्रभारी निर्मल सिंह।

सदर थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि गत शाम को 5 वर्षीय बच्चे की लापता की शिकायत मिली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया और देर रात को देवदास पूरा में बच्चे का शव बरामद हुआ। वह अर्धनग्न अवस्था में मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…

.औचक निरीक्षण: एसडीएम ने किया नपा कार्यालय का औचक निरीक्षण, सचिव, एमई व जेई समेत कर्मचारी मिले अनुपस्थित

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!