हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के झांसा शहर की एक कॉलोनी में स्टूडेंट्स ने अपनी ट्यूशन टीचर की फोटो पर अश्लील गाना लगाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। टीचर ने उनसे यह अश्लील वीडियो डिलीट करने के लिए भी कहा, मगर स्टूडेंट्स ने वीडियो डिलीट करने के नाम पर 20 हजार रुपए मांगे। इस बारे में दोनों पक्ष की एक पंचायत भी हुई।
नई अनाज मंडी की चरमराई सफाई व्यवस्था: ठेका अलॉट करने के 3 माह बाद भी नई अनाज मंडी में फैली गंदगी
तीनों भाई-बहन पढ़े ट्यूशन
झांसा कॉलोनी की रहने वाली युवती ने बताया कि वह टीचर है और घर पर ट्यूशन पढ़ाती है। उसके पास रोहित, गौतम और विशाखा ट्यूशन पढ़ते थे। 4 साल पहले रोहित और गौतम ने ट्यूशन पढ़ना छोड़ दिया था, मगर उनकी बहन विशाखा उसके पास BA की पढ़ाई करती है। वह उसके पास इंगलिश और हिस्ट्री पढ़ रही है।
युवती ने बताया कि एक महीने बाद शादी होने वाली है, जिस वजह से उसने इमोशनली इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए कहा, मगर उसने ऐसा करने से मना किया। मना करने पर भी उसने रिक्वेस्ट भेजकर फॉलो करने के लिए कह दिया। 2 दिन बाद उसने उसे फिर रिक्वेस्ट भेजी और साइड में मैसेज भेजा, जिसमें उसकी 2 वीडियो पर गंदा गाना लगा था।
20 हजार मांग किया ब्लैकमेल
युवती के अनुसार, उसने विशाखा को गाना डिलीट करने के लिए बोला तो उसने 20 हजार मांग कर ब्लैकमेल किया। गाना उसकी आईडी पर डाला गया था। उसने पैसे देने से मना किया तो तीनों भाई-बहन ने मिलकर उसकी एक और वीडियो पर गंदा गाना लगाकर आईडी पर डाल दिया।
टीचर के नाम से बनाई आईडी
युवती ने बताया कि आरोपी भाई-बहन ने उसके नाम से ही आईडी बनाई है। उनसे उसने आईडी का यूजर और पासवर्ड मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया। इससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान है।
IT एक्ट के तहत FIR दर्ज
शिकायत पर पुलिस ने IT एक्ट, 354डी, 384 व 509 के तहत रोहित, विशाखा और गौतम के खिलाफ FIR दर्ज की है। थाना झांसा के प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसमे साइबर सेल की मदद ली जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
.
नारनौल में क्रेशरों पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा: धोलेड़ा में सांसद-विधायक के आने पर लगाई रोक; चुनाव के बहिष्कार की दी धमकी
.