कुरुक्षेत्र में 20 किलो चूरापोस्त के साथ काबू: झारखंड से ट्रक में छिपा कर लाए थे नशा; तस्कर 9 दिन के रिमांड पर

पुलिस के हतथे चढ़ा तस्कर मनदीप।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एन्टी नारकोटिक सेल ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में मनदीप सिंह निवासी पड़ियाला जिला मोहाली पंजाब को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 20 किलो चूरापोस्त बरामद किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

कुरुक्षेत्र में 20 किलो चूरापोस्त के साथ काबू: झारखंड से ट्रक में छिपा कर लाए थे नशा; तस्कर 9 दिन के रिमांड पर

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि एन्टी नारकोटिकस सेल के एसआई राजपाल की टीम मादक पदार्थ की तलाश के लिए पीपली चौक पर मौजूद थी। पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक में मनदीप सिंह निवासी पङियाला, मोहाली व क्लीनर गुरविन्द्र सिंह निवासी सधारी माजरा पंजाब दोनों झारखण्ड व बिहार से चूरापोस्त छिपाकर लाते हैं। अभी वे सरस्वती ब्रिज पीपली एनएच-44 से थोड़ा आगे ट्रक को साइड में लगाकर आराम कर रहे हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राजपत्रित अधिकारी सोमनाथ एसडीई को बुलाया। मनदीप सिंह व क्लीनर गुरविन्द्र सिंह के साथ-साथ उनके ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से 20 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी मनदीप सिंह के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। आरोपी मनदीप सिंह को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

 

खबरें और भी हैं…

.
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और भारत के प्रशंसकों को निशाना बनाने वाले ‘बार्बी’ मैलवेयर अभियान से सावधान रहें: मैक्एफ़ी –

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!