कुरुक्षेत्र में महिला ने किया सुसाइड: पंखे से फंदा लगाया; पति-सास करते थे परेशान, पुलिस ने दर्ज की FIR

73
App Install Banner
Advertisement

मृतका रमनदीप कौर का फाइल फोटो।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित इस्माईलाबाद के गांव थड़ोली में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की शिनाख्त रमनदीप कौर (33) के रूप में हुई। रमनदीप को उसका पति व सास से तंग करते थे। इस वजह से उसने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शिकायत पर उसके पति और सास के खिलाफ 306 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

प्रदेश की छात्राएं करेंगी शैक्षणिक भ्रमण: सभी जिलों की 7वीं से 9वीं की 300-300 विद्यार्थी होंगी शामिल, होशियार बच्चियों को मिलेगी प्राथमिकता

बेटे ने दी अपने नाना को सूचना
सोमनाथ निवासी पलाखा जिला पटियाला पंजाब ने बताया कि उसकी बेटी रमनदीप की शादी साल 2012 में हाकम सिंह उर्फ कालू निवासी थड़ोली के साथ हुई थी। शादी से उसकी बेटी के पास 9 साल का बेटा जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सू है। आज उसके नाती जसप्रीत ने उसे दोपहर साढ़े 12 बजे सूचना दी कि उसकी मां की मौत हो गई है।

सूचना पाकर वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा तो उसकी बेटी के गले पर रस्सी के निशान थे। उसकी बेटी ने सास व पति से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

शराब पीकर करता था मारपीट
सोमनाथ ने बताया कि उसकी बेटी की सास तेजो देवी और पति कालू तंग करते थे। उसका दामाद शराब पीकर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था। इस संबंध में कई बार पंचायतें भी हुई, मगर आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इस बारे में उसने पुलिस को शिकायत भी दी थी, मगर आरोपी ने माफी मांग ली थी।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement