कुरुक्षेत्र. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने ‘अब बदलेगा हरियाणा’ रैली में प्रदेश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं
महिला को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला दर्ज जिनका भविष्य पहले अंधकार में था. ऐसे ही हरियाणा में लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक मौका दे दीजिए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को बदल कर दिखा दूंगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आप के मंत्री भ्रष्ट थे. कोई नहीं जानता था, मीडिया नहीं जानता था. कोई अन्य पार्टी होती तो हिस्से के लिए कहती, हमने उसे बर्खास्त कर जेल भेज दिया. किसी अन्य पार्टी ने ऐसा नहीं किया है, इसका मतलब यह नहीं है कि उनमें से कोई भी भ्रष्ट नहीं है. केजरीवाल ने आगे कहा, ‘2015 में हमने Delhi के 1 भ्रष्ट मंत्री को बर्ख़ास्त कर CBI को सौंप दिया था. वहीं 2022 में हमने Punjab में भी अपने 1 भ्रष्ट मंत्री को बर्ख़ास्त कर जेल भेजा, इसलिए कहते हैं कि AAP एक “कट्टर ईमानदार” पार्टी है.’
13 अगस्त को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन : सीजेएम रेखा
बच्चे खुदकुशी कर रहे हैं
कुरुक्षेत्र में केजरीवाल ने कहा, ‘हरियाणा में सारे पेपर लीक हो जाते हैं. खट्टर साहब, आपसे 1 पेपर नहीं कराए जाते, सरकार क्या चलाओगे? गुजरात, हिमाचल में भी सारे पेपर लीक हो रहे हैं. Guinness Book में सबसे ज्यादा पेपर लीक करने वाली पार्टी में BJP का नाम लिखा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘आज मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूं कि सेना के 1 लाख से ज़्यादा खाली पदों पर जल्द भर्ती की जाए. 2020 के बाद से आज तक आर्मी की भर्ती नहीं हो रही. बच्चे Over-age हो रहे हैं. बच्चे खुदकुशी कर रहे हैं.
अपने बच्चों को पढ़ने विदेश भेजेंगे
हरियाणा की जनता से अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने 7 साल में 12 लाख नौकरियां दी हैं। अगले 5 साल में 20 लाख नौकरियां देने का प्लान है. खट्टर साहब ने हरियाणा में कितनी नौकरियां दी? ये नौकरी नहीं देंगे। ये आपके बच्चों को गुंडई और दंगा करना सिखाएंगे और अपने बच्चों को पढ़ने विदेश भेजेंगे.
.