सफीदों, (एस• के• मित्तल) : किरयाणा एसोसिएशन की एक बैठक पुरानी अनाज मंडी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान अभिषेक जैन ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन करना था। दुकानदारों ने कार्यकारिणी गठन को लेकर काफी विचार-विमर्श किया। जिसके बाद सर्वसम्मति से उपप्रधान सत्यवान सैनी, महासचिव हैप्पी छाबड़ा, सचिव अमन जैन, अमित बिंदलिश व विनोद कंसल, कोषाध्यक्ष विकास जैन व ‘संदीप जैन, पै्रस प्रवक्ता अजय मित्तल, सोशल मीडिया इंचार्ज हर्ष माटा को बनाया गया। इसके अलावा प्रवेश गर्ग, गौरव माटा, रजत कुमार, प्रमोद जैन, बोबी सैनी, आशिष जैन, नवीन गर्ग, मुकेश गर्ग व रिंकू अग्रवाल को कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर शामिल किया गया। गठित कार्यकारिणी का उपस्थित दुकानदारों ने तालियों की गड़गडाहट के साथ स्वागत किया। अपने संबोधन में प्रधान अभिषेक जैन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों एसोसिएशन के हितों के लिए कार्य करें। उन्हे जो-जो जिम्मेदारियां दी गईं हैं उसे वे कर्तव्यनिष्ठा से निभाएं।
सफीदो फ्लायर्स स्मार्ट क्लास की स्टूडेंट्स के लिए बड़ी पहल । सभी कोर्सेज मिलेंगे एक छत के नीचे । शानदार ऑफर । देखिए लाइव
https://www.youtube.com/live/pczrTKIQHuU?si=puAc1a7gBMEQ3npr