कालेज में विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

332
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         नगर के राजकीय पीजी कालेज में साइंस सोसायटी एवं एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित अध्यापक दिवस सप्ताह का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या तनाशा हुड्डा ने की। समारोह में अध्यापक सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को सम्मानित किया गया।
इन सप्ताह के दौरान भाषण प्रतियोगिता में नेहा, शुभम व खुशी क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, कविता पाठ प्रतियोगिता में तानिया, खुशी व मोनिका क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, स्लोगन प्रतियोगिता में रमन, चैतन्य व दिव्या क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय, पोस्टर प्रतियोगिता में स्वाति व रमन, साइंस क्वीज में मोनिका, गौरव व विधि प्रथम, भूपेंद्र, हर्षिता व मानसी द्वितीय तथा स्वाति, सचिन व कोमल तृतीय स्थान पर रहीं। अपने संबोधन में प्राचार्या तनाशा हुड्डा ने कहा कि हर विद्यार्थी को प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस मौके पर डा. जयविंद्र शास्त्री, डा. अनिल, डा. विकास, डा. मंजीत, डा. प्रदीप, डा. विकास, डा. अशोक, ज्योति, कीर्ति, रीनू, सीमा, अंजू, डा. अजय व रीनू विशेष रूप से मौजूद थीं।
Advertisement