Advertisement
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के सरला मैमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय में एनएसएस एवं लिटरेसी कल्ब के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. तनाशा हुड्डा ने की। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश्वर अग्रवाल द्वारा संविधान के महत्तव के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी गई। इस मौके पर सुष्मना, डा. तेजवीर सैनी, डा विकास लाठर, एनएसएस अधिकारी सीमा गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहीं।
यह भी देखें :-
गणतंत्र दिवस पर सुंदर झांकियां । देखिए लाइव
https://www.youtube.com/live/hBktrBEeJs0?si=z3aTpnIxuIyO1O07
https://www.youtube.com/live/GJ51fJFTth8?si=EYFmWNs_BH2YxLrN
Advertisement