एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय पीजी कॉलेज की प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा को हरियाणा सरकार द्वारा आवंटित किए गए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य को शीघ्रता संपन्न करवाने एवं अन्य महाविद्यालयों को मार्गदर्शन देने जैसे उत्कृष्ट कार्यों को लेकर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में इसी कालेज के एनएसएस प्रभारी डा. जयविंद्र शास्त्री को एनएसएस में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
सफीदों, नगर के राजकीय पीजी कॉलेज की प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा को हरियाणा सरकार द्वारा आवंटित किए गए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य को शीघ्रता संपन्न करवाने एवं अन्य महाविद्यालयों को मार्गदर्शन देने जैसे उत्कृष्ट कार्यों को लेकर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में इसी कालेज के एनएसएस प्रभारी डा. जयविंद्र शास्त्री को एनएसएस में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
बता दें कि उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के इंदिरा गांधी सभागार में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। जहां पर उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण व अतिरिक्त निदेशक मीनाक्षी राज द्वारा प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा व एनएसएस अधिकारी डा. जयविंद्र शास्त्री को यह सम्मान प्रदान किया है। इस सम्मान को लेकर कॉलेज पहुंचने पर कालेज प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा एवं प्रोफेसर डा. जयविंद्र शास्त्री का बुके देकर व मुंह मीठा करवाकर जोरदार अभिनंदन किया गया। इस उपलब्धि को लेकर कालेज परिसर में मिठाईयां बांटी गईं।
इस पुरस्कार को लेकर प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा व एनएसएस अधिकारी डा. जयविंद्र शास्त्री ने उच्चतर शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उन्हे नई ऊर्जा प्रदान करके ओर बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। ये पुरस्कार कालेज स्टाफ व विद्यार्थियों के सहयोग से उन्हे प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी प्रकार के फल की इच्छा किए बिना सदा निष्काम भाव से कर्म करते रहना चाहिए। हमें सदैव अपने श्रेष्ठ कर्मों पर ही ध्यान देना चाहिए।
Follow us on Google News:-