एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय पीजी महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ एनएसएस अधिकारी डा. जयविंद्र शास्त्री व रिनू देवी द्वारा किया गया। इस शिविर में विद्यार्थियों ने कालेज प्रांगण में साफ-सफाई की। वहीं बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा के अनुसार नृत्य, गायन व भाषण प्रस्तुत किए।
सफीदों, नगर के राजकीय पीजी महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ एनएसएस अधिकारी डा. जयविंद्र शास्त्री व रिनू देवी द्वारा किया गया। इस शिविर में विद्यार्थियों ने कालेज प्रांगण में साफ-सफाई की। वहीं बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा के अनुसार नृत्य, गायन व भाषण प्रस्तुत किए।
अपने संबोधन में एनएसएस अधिकारी डा. जयविंद्र शास्त्री ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में मन का स्थिर रहना अति आवश्यक है। मन के स्थिर होने पर ही शिक्षार्थी अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है। वहीं रिनू देवी ने कहा कि आज का युवा डिप्रेशन जैसी खतरनाक समस्या से ग्रसित है। जिस कारण वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में असफल हो रहा है।
बच्चों को चाहिए कि वे पढ़ाई को बोझ ना समझें और तनाव मुक्त रहकर अध्ययन करें। इसके अलावा तनावमुक्त रहने के लिए कालेज की सांस्कृतिक, खेज व एनएसएस के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें। विद्यार्थियों को नशा व जुआ आदि बुरी आदतों से भी दूर रहना चाहिए।