कार ने बाईक को मारी टक्कर बाईक सवार की मौत, मामला दर्ज

145
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      उपमंडल के गांव होशियारपुरा-बुड्ढा खेड़ा रोड़ पर एक कार चालक ने बाईक को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बाईक सवार की मौत हो गई। मृत्तक की पहचान नरेंद्र निवासी गांव सींक (पानीपत) के रूप में हुई। मृत्तक नरेंद्र बाईक पर सवार होकर अपनी बुआ के यहां गांव बेरीखेड़ा आ रहा था। मृत्तक की बुआ के लड़के के ब्यान पर अज्ञात के खिलाफ सफीदों पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।
सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव बेरीखेड़ा निवासी एवं पूर्व सरपंच राजेश ने कहा कि मेरे मामा का लड़का नरेंद्र गांव सींक (पानीपत) से मेरे गांव बेरी खेड़ा मिलने के लिए मोटरसाइकिल पर आ रहा था कि होशियारपुरा-बुड्ढा खेड़ा रोड पर एक कार ख्चालक ने लापरवाही व तेज स्पीड से अपनी गाड़ी चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर दे मारी। इस टक्कर में नरेंद्र बुरी तरह से घायल हो गया। जैसे ही मुझे इस घटना की सूचना मिली तो मैं मौके पर पहुंचा और अपने भाई नरेंद्र को उठाने लगा इतने में गाड़ी का चालक भीड़ व अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी गाड़ी को लेकर मौके से भाग गया। घायल नरेंद्र को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया,
जहां पर डाक्टरों ने उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए उसे जींद रैफर कर दिया। इलाज के लिए नागरिक हस्पताल जींद ले जाने पर वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 279 व 304 के तहत मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement