बाईक सवार गंभीर रूप से घायल, पीजीआई रैफर
सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के पानीपत रोड़ पर एक कार ने बाईक सवार को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाईक सवार की पहचान प्रवीन (24) निवासी सफीदों के रूप में हुई है। राहगीर घायल को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आए, जहां से डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर उसे पीजीआई रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के पानीपत रोड़ पर गोहाना मोड से कुछ आगे पानीपत की तरफ से आ रही एक कार ने सफीदों की ओर से आ रहे बाईक सवार को टक्कर दे मारी। टक्कर लगते बाईक चालक प्रवीन काफी दूर जा गिरा और लहुलुहान हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूर तक उसकी आवाज गई। आवाज को सुनकर काफी तादाद में लोग मौके पर पहुंचे और बाईक सवार को उठाकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। जहां से उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रैफर कर दिया गया। बताया जाता है कि इस घटना में बाईक सवार को टांग में अधिक चोट आई है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।