कार की टक्कर में बाईक सवार घायल

2
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के असंध रोड पर एक कार ने बाईक को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान गांव खेड़ा खेमावती निवासी दलबीर (51) के रूप में हुई है। घायल को सफीदों के नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर गंभीरावस्था में पीजीआई खानपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने एक नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए ब्यान में गांव खेड़ा खेमावती निवासी दलबीर ने कहा कि उसने सफीदों-असंध रोड़ पर ढ़ाबा किया हुआ है। 19 जनवरी को वह मोटरसाईकिल पर घर से अपने होटल की तरफ जा रहा था। जब वह होटल के आगे पहुंचा तो असंध की तरफ से एक कार चालक अपनी कार को तेज रफतार गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसने गलत साईड जाकर उसकी बाईक में सीधी टक्कर दे मारी। टक्कर लगने के बाद वह बाईक सहित सड़क पर गिर गया और घायल हो गया। राहगीर उसे मौके से उठाकर नागरिक अस्पताल सफीदों लेकर आए। जहां पर डाक्टरों ने उसे अधिक चोटें होने के कारण उसे पीजीआई खानपुर रैफर कर दिया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने एक नामजद बसीर मोहमद निवासी धुरी (पंजाब) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125ए, 125बी व 281 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें :-
किसान डेरी पर पिछले कुछ दिनों पहले लगे खराब देशी घी के आरोपों को किसान डेरी के मालिक ने नकारा । क्या कहा । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=51bWRBPv0QBRT99J

Advertisement