कार्यशाला में विद्यार्थियों को सिखाए सांझी बनाने के गुर

131
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,  नगर के राजकीय महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल व वूमेन सेल के तत्वाधान में सांझी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। कार्यशाला में प्रशिक्षक गौतम सत्यराज ने छात्र व छात्राओं को सांझी कला की बारीकियों से अवगत करवाया।
अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की लोक कला सांझी को पुन: प्रचलन में लाने के लिए इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। इस कार्यशाला का उद्देश्य हरियाणा की सांझी को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है और बच्चों की प्रतीभा को बाहर लाना है। युवाओं को चाहिए कि वे अपनी संस्कृति विरासत को संभाले और उसकी वास्तविकता को नजदीक से समझें। इस मौके पर रीनू, मनीता देवी, डा. सुनील देवी, राजीव, मंजू व सरबजीत कौर विशेष रूप से मौजूद थे।
Advertisement