कार्यकारी अभियंता ने अप्रेंटिस के लिए मांगे आवेदन

216
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम एक्सईएन कार्यालय द्वारा लाइनमैन, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) में अप्रेंटिस के लिए आवेदन मांगे है। निगम के कार्यकारी अभियंता विनित पातड़ ने बताया कि जिन भी विद्यार्थियों ने आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन और कंप्यूटर ऑपरेटर ऑफ प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की ट्रेड में परीक्षा पास की हुई है।
वो विद्यार्थी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटअप्प्रेन्टिसइंडियाडॉटजीओवीडॉटइन पर जाकर अपने जरुरी कागजात के साथ 7 मार्च तक इस पोर्टल पर कार्यकारी अभियंता बिजली निगम सफीदों कार्यालय की आईडी सेलेक्ट करके अपना पंजीकरण कर सकते है। 7 मार्च की रात 12 बजे तक अप्रेंटिस के लिए लाइन बंद हो जाएंगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लें।
Advertisement