एस• के• मित्तल
सफीदों, सावन माह में शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एसडीएम सत्यमान सिंह मान ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। उन्होंने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि कांवड़ियों की सेवा व सहायता के लिए लगने वाले शिविरों की प्रशासनिक अनुमति लेना जरूरी है।
सफीदों, सावन माह में शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एसडीएम सत्यमान सिंह मान ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। उन्होंने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि कांवड़ियों की सेवा व सहायता के लिए लगने वाले शिविरों की प्रशासनिक अनुमति लेना जरूरी है।
कोई भी शिविर संचालक संस्था बिना परमिशन के शिविर का आयोजन ना करें। प्रशासनिक अनुमति के बाद शिविर सड़क से करीब 20 फूट पीछे लगाया जाए। शिविर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं ताकि बेहतर तरीके से निगरानी हो सके। इसके अलावा वहां पर फर्स्ट एड की व्यवस्था भी सुनिश्चित होनी चाहिए।
उन्होंने कांवड लाने वाले शिव भक्तों से आह्वान किया कि वे कांवड़ लाते वक्त सड़क के साईड में चलें ताकि किसी भी प्रकार से यातायात बाधित ना हो। कांवड के दौरान कांवड़ियों के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले वाहनों की गति धीमी रखें और उन पर लगाए गए स्पीकरों की आवाज को भी धीमी रखें ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।