कांग्रेस के पूर्व विधायक नागर बोले:: पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बन गरीबों को उजाड़ने पर तुली है भाजपा

 

देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित कांग्रेस की ‘हल्ला बोल’ रैली में शामिल होने के लिए तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के नेतृत्व में सराय ख्वाजा से वाहनों का काफिला रवाना हुआ। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। वे ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ ‘सोनिया-राहुल गांधी जिंदाबाद’ ‘भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद’ के नारे लगा लगा रहे थे। वाहनों के काफिले को झंडी दिखाकर पूर्व विधायक ललित नागर ने रवाना किया।

करनाल के फ्लाईओवर के नीचे शिक्षा का मंत्र: शिक्षक ने जरुरमंद बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनाने का उठाया बीडा, पति, पत्नी व बच्चे अपने खर्च पर सीखा रहे क,ख,ग,घ

 

इससे पहले उन्होंने कहाकि केंद्र व प्रदेश की भाजपा शासित सरकारों से आम आदमी का पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है। आठ साल में बेतहाशा महंगाई ने मध्यवर्गीय परिवार व गरीबों की कमर तोड़ दी है। आज चंद हजार रूपए की नौकरी करने वाले व्यक्ति के समक्ष अपना परिवार का भरण पोषण करना किसी चुनौती से कम नहीं है. ऊपर से शिक्षा और चिकित्सा के बढ़ते खर्च ने लोगों को पूरी तरह से परेशान कर दिया है। उन्होंने कहा लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाकर सत्ता हथियाने वाली भाजपा ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। केवल आठ साल में महंगाई और भ्रष्टाचार की सौगात लोगों को दी है। पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने पनीर, दूध, नमक जैसी रोजाना उपयोग की खाद्य वस्तुओं पर भी जीएसटी लगाकर यह साबित कर दिया कि यह सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर गरीबों को उजाडऩे पर तुली है।

 

CM से मिली ऑल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन: मांगें पूरी कराने को सौंपा ज्ञापन, बोले- 4 महीने से काट रहे अधिकारियों के चक्कर

उन्होंने कहा दिल्ली में हल्ला बोल रैली में देश के विभिन्न कोनों से भारी संख्या में लोग शामिल होकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताएंगे। रैली की सफलता के बाद भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी और यह रैली भाजपा की ताबूत में आखिरी कील का काम करेगी। इस अवसर पर संजय कौशिक, कमल चंदीला, रोहताश चौधरी, धीरज सरपंच, मुकुटपाल, बाबूलाल रवि, सुंदर नेताजी, इंद्र वशिष्ठ, दिनेश शर्मा, रविंद्र वशिष्ठ, महेश नागर, संदीप त्यागी, राजपाल त्यागी, वीरू नागर, सतबीर मास्टर, रामअवतार भाटी, राजकुमार नागर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

 

खबरें और भी हैं…

.हिसार को 64.34 करोड़ की सौगात: सीएम ने VC से किया उद्घाटन-शिलान्यास; 4 बिजली सबस्टेशन और आदमपुर में बनेगा वाटर ड्रेनेज डिस्पोजल

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!