कर्मचारी करें उचित आवेदन पत्रों की तसदीक ताकि लाभार्थी को समय पर मिल सके योजना का लाभ – उपायुक्त

एस• के• मित्तल
जींद, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीब लोगों के उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से जैसे भवन निर्माण, मकान मुरम्मत व भेड़-बकरी खरीद व अन्य प्रकार की योजनाओं के तहत लोगों को लाभ दिया जा रहा है। सम्बंधित विभागों द्वारा योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए ऑन लाईन व ऑफलाईन आवेदन फार्म भरवाए जाते है। उपायुक्त नरेश नरवाल ने सभी विभागों को निर्देश दिए है जब लाभार्थी ये फार्म भरवाने को लेकर नगरपरिषद/नगरपालिका व ग्राम सचिव द्वारा तसदीक करवाया जाना होता है, जिसको सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी तसदीक करने से आनाकानी करते रहते है।
 यह भी देखें:-
ऐसा क्या हुआ कि जय श्रीराम के नारे लगाती भीड़ के सामने मुस्लिम लड़की ने लगाए अल्लाह हु अकबर के नारे..
जिस कारण लाभार्थी योजना के असली पात्र सरकारी योजना लेने से वंचित रह जाते है। जबकि उपायुक्त द्वारा सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को तसदीक करने के लिए निर्देश लिखित रूप में पहले ही जारी किए गए है। उन्होंने दोहराया कि जिला के सभी नगरपालिका सचिव व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दे कि ऐसे लाभार्थी जो योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करते हैं, उन उचित आवेदन पत्रों की तसदीक करें ताकि लाभार्थी को योजना का लाभ समय पर मिल सके।
YouTube पर देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *