हरियाणा के करनाल में आज से ITI में एडमिशन के तीसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यानी आज से तीसरे राउंड के लिए दोबारा पोर्टल ओपन होगा। जिस पर सीटें भी डिस्प्ले होगी और आज से 9 सितंबर तक पोर्टल खुला रहेगा। वहीं 13 सितंबर को सीट अलॉटमेंट की जाएगी। उसके बाद 13 से 14 सितंबर तक फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जाएगी। वेरिफिकेशन होने पर बाद विद्यार्थी 13 से 17 सितंबर तक ऑनलाइन फीस जमा करवा कर अपनी मनपसंद ट्रेड में दाखिला ले सकता है।
पिक्सेल बड्स प्रो के लिए Google का नया अपडेट आपको शोर रद्द करने की सेटिंग बदलने देगा

करनाल ITI में बच्चों को प्रशिक्षण देते अध्यापक।
7 सरकारी ITI में 2240 सीटें
जानकारी के अनुसार करनाल जिले में कुल 7 सरकारी ITI है। जिनमें करीब 2240 सीटें है। जिनमें मंगलवार को दूसरे राउंड तक 1056 दाखिले हो चुके है। इस बार दाखिले के लिए चार रांउड विभाग की तरफ से कराए जाएगें। तीसरा राउंड आज से शुरू होगा। वहीं इस बार गांव जाम्भा में भी ITI ऑपन की गई है। जिन छात्रों ने पहले और दूसरे राउंड में जांबा को सलेक्ट नहीं किया था वे अब तीसरे राउंड में जाम्भा में भी एडमिशन ले सकते है।
जाम्भा में खुली इस बार नई ITI
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस जाम्भा में नई ITI खुली है। जाम्भा के सरकारी स्कूल में क्लासे चलेंगी और एडमिशन ITI करनाल में ही होगा। जिसमें स्टेनो हिंदी, स्टेनो इंग्लिश, कोपा और सिविंग टेक्नोलॉजी की चार ट्रेड निर्धारित की गई है। जिसके लिए 92 सीटें है। इस ITI 92 सीटों पर ही एडमिशन होगें।

ITI पढ़ती छात्रांए।
ITI में इस बार विभाग ने किया EST शुरू
इस बार खास यह कि विभाग की और से इस बार सरकारी ITI विद्यार्थियों के लिए EST शुरू की गई है। जिसमें छात्रों को ITI के साथ-साथ इंड्रस्टी में भी काम सीखने का मौका मिलेगा।
इस प्रकार रहेगा आगामी शेड्यूल
-तीसरे राउंड के लिए खाली सीटें डिस्प्ले होंगी 7 सितंबर को।
-पोर्टल ओपन होगा 7 से 9 सितंबर तक।
-तीसरी बार सीट अलॉटमेंट होगी 13 सितंबर को।
-फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 13 से 15 सितंबर तक।
-वेरिफिकेशन होने पर ऑनलाइन फीस जमा होगी 13 से 17 सितंबर तक।
-चौथे राउंड के लिए खाली सीटें डिसप्ले होंगी 19 सितंबर को।
-पोर्टल ओपन होगा 19 से 20 सितंबर तक।
-चौथी बार सीट अलॉटमेंट होगी 22 सितंबर को।
-फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 22 से 24 सितंबर तक।
-वेरिफिकेशन होने पर ऑनलाइन फीस जमा होगी 22 से 26 सितंबर तक।
आयरलैंड में GDPR उल्लंघनों पर Instagram पर 3,100 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना: सभी विवरण

जानकारी देते करनला ITI के ग्रुप इंस्ट्रक्टर जसविंद्र संधू ।
वर्जन
करनाल ITI ग्रुप इंस्ट्रक्टर जसविंद्र संधू ने बताया है कि करनाल जिले में 7 सरकारी ITI है। जिनमें 2240 सीटों है। इन सीटों में से 1057 विद्यार्थियों के एडमिशन अब तक हो चुके हैं, पहले व दूसरे राउंड के जिन बच्चों को सीट अलॉट हुई है वे सभी बच्चे अपनी फीस भर चुके है और 99 प्रतिशत बच्चे संस्थान में पहुंच भी चुके है।
.
मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत: रेवाड़ी की रिको कंपनी में हुआ हादसा; नाइट ड्यूटी पर था ऑपरेटर