करनाल सिटी थाने में जसविंद्र तुली को लगाया SHO: इंस्पेक्टर ललित कुमार किया लाइन हाजिर, सोशल मीडियां पर वायरल ऑडियों पर हुई कार्रवाई

27
App Install Banner
Advertisement

 

SHO जसविन्द्र तुली की फाइल फोटो।

हरियाणा में करनाल के सिटी थाने में SHO के पद पर जसविंद्र तुली को तैनात किया गया। कुछ समय पहले ही जसविंद्र तुली को इंस्पेक्टर बनने पर दूसरे जिले में भेज दिया गया था। जिसके बाद कल ही उनकी पोस्टिंग करनाल हूई। उसके बाद उन्हें करनाल सिटी थाने का चार्ज दिया गया। जिसके बाद जसविन्द्र ने देर शाम को ही थाने में पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया।

 

बता दें की इससे पहले करनाल सिटी थाने में SHO का चार्ज ललित

.करनाल सिटी थाने में जसविंद्र तुली को लगाया SHO: इंस्पेक्टर ललित कुमार किया लाइन हाजिर, सोशल मीडियां पर वायरल ऑडियों पर हुई कार्रवाई

.

Advertisement