करनाल में किसान की करंट लगने से मौत: खेत में ट्यूबवेल चलाते वक्त लगा, 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

 

 

हरियाणा के करनाल के निसिंग में सोमवार को खेत में ट्यूबवेल चलाने गए किसान की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला में भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार, गांव मंचूरी निवासी कृष्ण (36) ठेके पर जमीन लेकर खेती करता था। रोजाना की तरफ सोमवार सुबह भी वह खेत में ट्यूबवेल चलाने के लिए गया था और यह हादसा हो गया।

कर्मचारियों के तबादलों से रुके काम: 9 क्लर्कों का तबादला, एनडीसी, प्रॉपर्टी आईडी व डाेमिसाइल नहीं बनने से भटक रहे लोग, टैक्निकल, अकाउंट व टैक्स ब्रांच के भी रुके काम

5 एकड़ जमीन को लिया था ठेके पर

मृतक के परिजनों ने बताया कि कृष्ण ने निसिंग क्षेत्र में करीब 5 एकड़ जमीन ठेके पर ली हुई थी। वह सुबह खेतों में पानी देने के लिए गया था। इस दौरान उसे करंट लग गया। खेतों में धान लगा रही महिलाएं टयूबवेल पर पानी लेने के लिए गई, तो कृष्ण खेत में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना परिवारजनों और पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी।

करनाल में किसान की करंट लगने से मौत: खेत में ट्यूबवेल चलाते वक्त लगा, 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

4 बच्चों के सिर उठा पिता का साया

परिजनों ने बताया कि कृष्ण के 4 बच्चें हैं, 2 लड़के और 2 ही लड़कियां। लड़कियां बड़ी है, लड़के छोटे हैं। घर का पालन पोषण करने वाला कृष्ण कुमार ही था। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
करनाल में किसान की करंट लगने से मौत: खेत में ट्यूबवेल चलाते वक्त लगा, 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *