हाइलाइट्स
विवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
फंदा लगाने से पहले मोबाइल में एक वीडियो भी बनाया.
करनाल. हरियाणा के जिले करनाल के गांव अलीपुरा में एक विवाहिता ने फांसी लगा ली. फांसी से पहले विवाहिता ने वीडियो बनाते हुए 3 लोगाें पर खुद को परेशान करने आरोप लगाया है. इनमें एक विवाहिता का दोस्त है, महिला ने अपने पति से तलाक का केस डाला हुआ था औऱ उस दोस्त के साथ रह रही थी. विवाहिता के दो बेटे भी हैं.
घरौंडा थाना पुलिस के इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर 3 के खिलाफ केस दर्ज किया है. मृतका का शव कब्जा में लिया हुआ है, जिसको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले की जांच की जा रही है.
हुड्डा स्टाफ कॉलोनी सेक्टर-6 करनाल निवासी वेद प्रकाश ने बताया कि वो रिटायर कर्मचारी है. उसकी लड़की रितू गांव टयोंढा निवासी करण सिंह पुत्र कलेक्टर के साथ शादीशुदा थी. जिसकी अपने पति के साथ तलाक का केस चल रहा है. रितु के दो लड़के हैं, जो गांव अलीपुरा में रह रही थी. वो अपने बच्चों को अपने मित्र प्रमोद यादव पुत्र कामेश्वर यादव गांव हजारी सुकर वीघा हजारी औरंगाबाद बिहार के साथ अपनी मर्जी से रह रही थी.
अब प्रमोद यादव उसकी लड़की रितु को दबाव देकर कहता था कि उसे छोड़ दे और कई दिन पहले उसकी लड़की को छोड़कर भाग गया. आज उसकी लड़की ने फांसी लगाने से पहले अपनी एक वीडियो बनाई. इसमें उसने कहा कि वे इन तीन आदमियों की वजह से फांसी लगा रही है, जिनके नाम सरिता, प्रमोद यादव, मोना राय है. ये उनकी वजह से बहुत परेशान है. आज अपनी जीवन लीला समाप्त कर रही है. यह 3 व्यक्ति ही उसकी मौत के जिम्मेदार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Suicide
FIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 07:07 IST
.