करनाल नहर में डूबे दिल्ली के दो चचेरे भाई: पैतृक गांव के धर्मस्थल आए थे प्रसाद चढ़ाने, पुलिस व गोताखोर जूटे तलाश में

40
App Install Banner
Advertisement

 

नहर में डूबे बॉबी की फाइल फोटो।

हरियाणा में करनाल की निगदू नहर में दिल्ली से आए दो चचेरे भाई डूब गए। दोनों के परिवार करीब 15 साल से दिल्ली में रह रहे थे। शुक्रवार को दोनों चारे भाई अपने पैतृक गांव में धर्म स्थल पर प्रसाद चढ़ाने के लिए थे। शुक्रवार दोपहर जब वह अपने अन्य दो चचेरे भाइयों के साथ नहर में घूम रहे थे अचानक चारों युवक नहर में हाथ धोते समय नहर गिर गए। दो युवक पानी में तैर कर बाहर निकल आए। जबकि दोनों चचेरे भाई पानी में डूब गए।

संथारा साधिक परमेश्वरी देवी को सैंकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि परमधाम को प्राप्त हो गई हैं परमेश्वरी देवी: बचन सिंह आर्य

जानकारी के अनुसार दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी सुनील उर्फ अनिल, आनंदपुर धाम दिल्ली के बॉबी और साहिल निगदू के गांव बीड-बड़ालवा में अपने चचेरे भाई अमित के पास आए हुए थे। उन्होंने पहले अपने गांव के धर्मस्थल पर प्रसाद वितरित किया। इसके बाद वे दोपहर करीब एक बजे गांव के पास स्थित हाबड़ी नहर आ गए थे। चारों युवक नहर की पटरी से गुजर रहे थे तो इस दौरान सभी नहर किनारे नहर किनारे बैठ कर अपने हाथ पांव पानी से साफ कर रहे थे। इसी दौरान अचानक चारों युवक संतुलन बिगड़ने से नहर में गिर गए।

नहर में डूबे युवक सनील की फाइल फोटो।

नहर में डूबे युवक सनील की फाइल फोटो।

दो निकले सुरक्षित बाहर

इस दौरान चारों युवक पानी गिरे तो अमित व साहिल ने बडी मशक्कत से नहर के पानी में तैर कर अपनी जान बचाई जबकि सुनील व बाँबी देखते ही देखते उनके सामने पानी में डूब गए। दोनों युवकों को पानी में डूबता बहार निकले दोनों युवकों ने आसपास के लोगों से आवाज लगाई। लेकिन तब तक सुनील व बाँबी पानी मे गायब हो चुके थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस व गोताखोर

दोनों युवकों द्वारा आवाज लगाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। टीम देर रात नहर में दोनों की तलाश करती रही। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।

More Competition Is Great News For Consumers: Samsung To Rivals In Foldable Segment – News18

कुछ समय पहले ही हुई थी दोनों की शादी

जानकारी के अनुसार दोनों युवक शादीशुदा थे। कुछ साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। सुनील का एक लड़का है। जबकि बाँबी की पत्नी गर्भवती है। दोनों युवकों की मौत के बाद परिवार में मामत पसर गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

​​​​​​​निगदू थाना के SHO राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार शाम को हाबड़ी नहर में दो युवकों की डूबने की सूचना मिली थी। दोनों युवक दिल्ली से अपने पैतृक गांव में आए हुए थे। जिसके बाद पुलिस व गोताखोरों की टीम नहर मे सर्च अभियान चलाकर दोनों की तलाश कर रही है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.
बिजली समस्या को लेकर सिंघाना पावरहाऊस पर किसानों ने की तालाबंदी नारेबाजी करते हुए किसानों ने साढ़े 5 घंटे दिया धरना

.

Advertisement