एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों शहर स्थित एक कबाड़ी की दुकान से अज्ञात चोर सामान व नकदी पर हाथ साफ कर गए। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में नगर की पुरानी चुंगी निवासी सतीश कुमार ने कहा कि उसकी बसंती माता मंदिर के पास कबाड़ी की दुकान है। अज्ञात लोग रात को मेरी दुकान के ताले तोड़कर वहां से 5000 रूपए तथा 10 किलोग्राम सिल्वर/तांबा चोरी करके ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें:-
वार्ड 11 में समस्याओं का अंबार… क्या है समस्याएं जानिए महिलाओं की जुबानी… देखें एसडीएम ऑफिस से लाइव…
वार्ड 11 में समस्याओं का अंबार… क्या है समस्याएं जानिए महिलाओं की जुबानी… देखें एसडीएम ऑफिस से लाइव…
YouTube पर यह भी देखें:-