कच्चा आढ़ती संघ की कार्यकारिणी गठित

एस• के• मित्तल
सफीदों, कच्चा आढ़ती संघ सफीदों की कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। कच्चा आढ़ती संघ के नवनियुक्त प्रधान एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल ने इस कार्यकारिणी में सरपरस्त के तौर पर राकेश मित्तल, बजिंद्र मलिक व पवन गर्ग को शामिल किया है। इसके अलावा उपप्रधान सुल्तान शर्मा, सचिव शुभम, सहसचिव महावीर तायल, कोषाध्यक्ष विपिन जैन व रक्षामंत्री दीपक को बनाया है। वहीं सदस्य के तौर पर श्रवण गोयल, संजय जैन, रामनिवास सैनी, सूर्य मंगला, मुकेश गर्ग, प्रभास जैन, सुल्तान लांबा, माडू सिंह रावत, संदीप तायल व अनिल कंसल को शामिल किया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले प्रधान पद का नियुक्त निर्विरोध संपन्न हुआ था तथा सर्वसम्मति से एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल को प्रधान नियुक्त किया था तथा बाकी कार्यकारिणी के गठन का अधिकार भी उन्हे ही दे दिया गया था।
यह भी देखें:-

तेज स्पीड बाइक ने पीछे से मारी टक्कर… आदर्श कॉलोनी जींद रोड पर कल फाग दिवस का है मामला… सफीदों के नागरिक अस्पताल से लाइव…

तेज स्पीड बाइक ने पीछे से मारी टक्कर… आदर्श कॉलोनी जींद रोड पर कल फाग दिवस का है मामला… सफीदों के नागरिक अस्पताल से लाइव…

 

अपने संबोधन में प्रधान कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि इस गठित कार्यकारिणी व आढ़तियों के सहयोग से आने वाले गेंहू के सीजन के दौरान आढ़तियों व किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। कच्चा आढ़ती संघ की पूरी टीम आढ़तियों व किसानों के हित में दिन-रात एक करके कार्य करेगी।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!