औद्योगिक आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु फैमिलियराइजेशन एक्सरसाइज प्रोग्राम जारी

11
Advertisement

जींद (एस• के• मित्तल) : जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के संयुक्त तत्वावधान में उपायुक्त के निर्देशन में औद्योगिक आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु “फैमिलियराइजेशन एक्सरसाइज प्रोग्राम” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 10 फरवरी से शुरू हुआ था और 22 फरवरी तक प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा।

इसी क्रम में बुधवार को स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत उचाना मंडी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और अलीपुर स्थित एमडीएन हाई स्कूल में विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों का उद्देश्य विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन व आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना था।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व एनडीआरएफ टीम इंचार्ज ओ.पी. बिश्नोई ने किया। उनके साथ इंस्पेक्टर त्रिलोक सिंह, हवलदार पशुपति नाथ मिश्रा, हवलदार कुलविंदर सिंह, सिपाही जयवीर सिंह बिष्ट, सिपाही संदीप चौधरी, सिपाही संदीप सिंह, हवलदार जसबीर, सिपाही बिक्रम सहित महिला कर्मी पूनम और अमिता ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसके अलावा, जिला आपदा प्राधिकरण से संतरा, नवीन, विक्रम मोर और मनीषा ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

इस दौरान विद्यार्थियों को CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने की तकनीक, भूकंप के दौरान बचाव के उपाय, प्राथमिक उपचार के महत्व और सही उपयोग की जानकारी, बाढ़ से सुरक्षा के तरीके व रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों की जानकारी दी गई।

इस प्रशिक्षण में न केवल सैद्धांतिक बल्कि व्यावहारिक तौर पर भी अभ्यास कराया गया, ताकि छात्र किसी भी आपातकालीन स्थिति में आत्मनिर्भर और सतर्क रह सकें।

यह भी देखें :-

पायनियर स्कूल के वार्षिक आयोजन में प्रेरणा डाबर ने दिए टिप्स । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda

https://www.facebook.com/share/v/1BXPd3ioqF/

Advertisement