एसडीओ के निर्देश: नहराें में कूड़ा-कचरा डालने वालाें के खिलाफ हाेगी कार्रवाई

 

सिंचाई एंव जल संसाधन विभाग के एसडीओ शमशेर सिंह ने क्षेत्र की नहर नालों के पानी को दूषित होने से बचाने का आह्वान किया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि महेंद्रगढ़ के अधीन जो नहरें आती हैं, उन सभी नहरों से क्षेत्र मे जलापूर्ति के लिए जल घरों और गावों के जोहड़ व तालाबों में पानी भरा जाता है, साथ ही पानी का प्रयोग पीने के लिए भी होता है।

हरियाणा में मुर्गियां मारने पर FIR: बाइक पर उल्टा लटकाकर प्लास्टिक की रस्सी से बांधी हुई थी; पोस्टमार्टम भी कराया गया

अकसर लोग अपने घरों से कूड़े-कचरे, पूजा की बची हुई सामग्री तथा देवी देवताओं की मूर्तियां आदि बिना सोचे समझे नहरों में बहा देते हैं, जिसके कारण नहरी पानी मे अनेक अशुद्वियां उत्पन्न होती हैं, जिससे पानी बेहद दूषित होता है।

एसडीओ ने कहा कि जो व्यक्ति नहर मे कूड़ा कचरा डालता या जल प्रदूषण करता मिला, तो उसके खिलाफ हरियाणा नहर एंव निकासी एक्ट 1974 के अनुसार कानूनी कार्रवाई अमल में ले जाएगी। विभाग के सभी फील्ड कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि यदि कोई भी व्यक्ति नहर मे कचरा, हवन सामग्री व अन्य अपशिष्ट का निपटान करता है तो उसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर ले।

 

खबरें और भी हैं…

.नारनौल में प्रेरणा दिवस पर 48 ने किया रक्तदान: मंत्री ओमप्रकाश यादव और डीसी डा. जेके आभारी भी हुए शामिल

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *