एसडीएम सत्यवान मान 14 को लेंगे बीएलओ व सुपरीवाईजरों की बैठक

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण को लेकर एसडीएम सत्यवान सिंह मान सफीदों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत नियुक्त बीएलओ व सुपरीवाईजरों की बैठक लेंगे। इस आशय के संबंध में एसडीएम कार्यालय द्वारा सभी बीएलओ व सुपरीवाईजरों को पत्र जारी करके उन्हे शत-प्रतिशत इस बैठक में हाजिर रहने के निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 8 दिसंबर तक यह पुनर्निरीक्षण का अभियान चलाया है।

फतेहाबाद में दुष्कर्म का आरोपी बरी: जज बोले- मामला सहमति से रिलेशनशिप का; पति के दबाव में कराई FIR, आरोप विश्वास योग्य नहीं

जिसकों लेकर आगामी 14 नवंबर को प्रात: 11 बजे नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान सिंह मान बीएलओ व सुपरीवाईजरों की बैठक लेंगे। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2023 निर्धारित तिथि मानकर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण, 2023 का कार्यक्रम 8 दिसम्बर तक जारी किया गया है।

 

रेवाड़ी में पिकअप-ट्राला की टक्कर: 2 लोगों की मौके पर ही मौत; तीसरा गंभीर घायल, कनीना जा रहे थे तीनों

जिसके अन्तर्गत 19 व 20 नवम्बर तथा 3 व 4 दिसम्बर 2022 (शनिवार व रविवार) को विशेष अभियान की तिथियां घोषित की गई है। इस दौरान उपमंडल के अंतर्गत पडऩे वाले सभी गांव व शहरों के सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा आम जनता से मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, पहले से इन्द्राज में शुद्वि करवाने व दर्ज इन्द्राज को हटाने बारे पात्र व्यक्तियों से दावें तथा आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे।

किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!