एसडीएम सत्यवान मान ने किया गिरदावरी कार्य का भौतिक सत्यापन

132
Advertisement

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, सफीदों उपमंडल के गांवों में फसल गिरदावरी का कार्य पूर्ण होने के बाद एसडीएम सत्यवान मान ने गिरदावरी कार्य का भौतिक सत्यापन किया। सत्यापन के लिए एसडीएम सत्यवान मान उपमंडल के गांव निमनाबाद व भुसलाना पहुंचे और खेतों में जाकर सर्वे की जांच की। इस दौरान एसडीएम ने पटवारियों द्वारा किए जा रहे गिरदावरी सत्यापन कार्य करने की विस्तार से जानकारी भी ली। उन्होंने इस बारे गांवों के किसानों से भी चर्चा करके उनसे फीडबैक भी लिया।

पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिए सबसे अहम : उपायुक्त डॉ• मनोज कुमार

जांच के उपरांत एसडीएम सत्यवान मान ने कहा कि अधिकारी फसल गिरदावरी कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतें। पारदर्शिता व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए सरकार द्वारा डिजिटल एप लांच किया गया है, इसी एप के माध्यम से गिरदावरी की गई है। उन्होनें बताया कि इस डिजिटल एप की खासियत यह है, जो सर्वे नंबर मिला है। उस पर जाते ही एप में सर्वे नंबर दिखने लगेगा और उस सर्वे नंबर की जानकारी भी दिखेंगी। अधिकारी मौके पर बोई गई फसल का मिलान एप पर दर्ज गिरदावरी से मिलान करेगा और संतुष्ट होने पर ओके रिपोर्ट देगा। इस मौके पर पटवारी सुनील कुमार व अंकित कुमार भी मौजूद थे।

रीगल वाइन ग्रुप के कारिंदे से लूटपाट: 5 युवकों ने पिस्तौल दिखाकर छीने 60 हजार, गाड़ी का ईंट से शीशा भी तोड़ा

Advertisement