एसडीएम मनीष फोगाट ने ली राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक

एस• के• मित्तल   
सफीदों,     सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने मंगलवार को अपने कार्यालय में राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली और उन्हे जमाबंदी व गिरदावरी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने राजस्व को प्राथमिकता के आधार पर रिकवरी करके सरकारी खजाने में जमा करवाने के निर्देश जारी किए। एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे जमाबंदी व गिरदावरी संबंधी कार्य समय पर पूर्ण करके उसे ऑनलाईन अपलोड करें।
इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दास्त नहीं की जाएगी। जो अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही करता नजर आया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस कार्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत है तो वे अपने सीनियर से बात करें और फिर भी समस्या को समाधान नहीं होता है तो वे उनसे किसी भी वक्त संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि निकट भविष्य में गुरूद्वारा कमेटी के चुनाव होने हैं। इस संबंध में भी अधिकारी व कर्मचारी अपना कार्य पूर्ण करें। जिन लोगों के वोट या पहचान पत्र बनने है उनके वोट व पहचान पत्र बनाना सुनिश्चित करें। अधिकारी 15 सितंबर तक इस कार्य को हर हाल में पूरा करें चाहे इसके लिए गांव-गांव जाकर कैंप ही क्यों ना लगाने पड़ें। एसडीएम मनीष फोगाट ने कहा कि राजस्व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी बकाया वसूली जैसे माल आबियाना, स्टांप ड्यूटी, बैंक ड्यूज, कोर्ट जुर्माना की बकाया वसूली करें।
इसके अलावा सीएम विंडो पर पेंडिंग शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें। इस मौके पर नायब तहसीलदार रासविंद्र, पिल्लूखेड़ा नायब तहसीलदार लोकेश शर्मा, कानूनगों विनोद व अनिल समेत राजस्व से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!