एसडीएम मनीष फोगाट ने किया सफीदों व पिल्लूखेड़ा अनाज मंडियों का दौरा

123
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,     सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने वीरवार को सफीदों व पिल्लूखेड़ा की अनाज मंडियों का दौरा करके धान खरीद कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम ने दोनों मंडियों में किसानों व आढ़तियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना। वहीं उन्होंने धान की खरीद का जायजा लिया और धान के गीलेपन की मशीन के द्वारा जांच की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए। धान के उठान का कार्य लगातार जारी रखें और उठान होते ही किसानों के बैंक खातों में पैसे की अदायगी करें।  उन्होंने खरीद एजेंसियों व मार्किट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल खरीद में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। फसल की नमी की मात्रा को नियमानुसार चेक करके खरीद करें, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
उन्होंने कहा कि आढ़तियों व किसानों को सीजन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे धान की फसल को मंडी में सुखाकर व साफ करके लाएं ताकि फसल को बेचने में कोई परेशानी ना आए। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में पीने के पानी, स्वच्छता, तिरपाल, बारदाना, नमी मापक यंत्र, पंखों आदि का उचित इंतजाम होना चाहिए।
Advertisement