Advertisement
अधिकारी जगहों को चिन्हित करके रखवाएं डस्टबिन: एसडीएम पुलकित मल्होत्रा
कहा : धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें
सफीदों (एस• के• मित्तल) : एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने सफीदों शहर में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित जगह चिन्हित कर डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ नगर पालिका के सचिव आशीष कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। एसडीएम ने पुलिस स्टेशन के पास के क्षेत्र, सब्जी मंडी क्षेत्र, नागक्षेत्र, बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में सार्वजनिक शौचालयों व मुख्य चौंक चौराहों के साथ-साथ शहर के अंतिम छोर तक सफाई करवाई जाए। सफाई का कार्य धरातल पर भी दिखाई देना चाहिए। इसके अलावा घर-घर जाकर उठाए जा रहे कूड़े के कार्य को भी समयबद्ध तरीके से पूरा करते रहेे। उन्होंने निर्देश दिए कि सम्बंधित अधिकारी स्वयं भी समय-समय पर शहर में साफ-सफाई व्यवस्था की निगरानी करें। एसडीएम ने सख्ती दिखाते हुए सम्बंधित अधिकारियों को और भी बेहतर तरीके से साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये। एसडीएम ने शहर में सरेआम गंदगी फेंकने वालो से भी आह्वान किया कि वे सभी प्रकार के कूड़े को उचित स्थान पर ही डालें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सफाई कर्मियों से निर्धारित समय तक साफ-सफाई करवाएं। गली मौहल्ले सहित मुख्य मार्गों एवं धार्मिक स्थलों के आसपास गंदगी न फैले इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
यह भी देखें :-
पायनियर स्कूल के वार्षिक आयोजन में प्रेरणा डाबर ने दिए टिप्स । देखिए लाइव
https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda
Advertisement