एसडीएम ने नगर पालिका द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण

6
विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए एसडीएम पुलकित मल्होत्रा
Advertisement

अधिकारियों को विकास कार्यों मे तेजी लाने के दिए निर्देश

अधिकारी विकास कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करवाएं: पुलकित मल्होत्रा

विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए एसडीएम पुलकित मल्होत्रा

सफीदों, एस• के• मित्तल : सफीदों के नवनियुक्त एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने वीरवार को सफीदों नगर में पालिका द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अधलखा, पालिका सचिव आशीष स्वामी व जेई लोकेश कुमार मौजूद थे। एसडीएम ने नागक्षेत्र सरोवर व पार्क, रामसर पार्क तथा हांसी ब्रांच के सर्विस रोड़ पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा बाजारों में दुकानों के आगे दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण की समस्या को भी जांचा। इस दौरान उन्होंने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को भी देखा और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने नगर पालिका द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जांच समय-समय पर करते रहें और सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करवाएं, ताकि विकास कार्यों के पूर्ण होने पर आमजन को इनकी सुविधाएं लम्बे समय तक मिलती रहे। उन्होंने कहा कि नागक्षेत्र सरोवर के दोनों तरफ बने पार्क शहर के मुख्य पार्क है। नागक्षेत्र सरोवर व मंदिर ऐतिहासिक है और लोगों की धार्मिक आस्था भी यहां से जुड़ी हुईं है। लिहाजा इन पार्कों में साफ-सफाई व्यवस्था तथा इनके रखरखाव में कोई कमी नही आनी चाहिए।

विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए एसडीएम पुलकित मल्होत्रा

उन्होंने नप अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्कों में डस्टबीन व झूलों सहित जो भी कमी है उनको दुरूस्त करवाया जाए। एसडीएम ने बाजार में दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर आह्वान किया कि वे अपनी-अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटा लें ताकि आमजन को पैदल चलने व वाहनों को लाने व ले जाने में असुविधा ना हो। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भ्भी दुकानदार अतिक्रमण नहीं हटाता है तो उसको नोटिस देकर कार्रवाई अमल में लाई जाए। हांसी ब्रांच नहर की पटरी पर चल रहे पक्के रास्ते को लेकर एसडीएम ने निर्देश दिए कि इस कार्य में तेजी लाएं। पानीपत रोड़ से आने वाले इस रास्ते के पक्का होने से यह शहर में आने-जाने वाले लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होगा। जिससे लोगों के समय की बचत भी होगी और शहर में वाहनों के जाम से भी निजात मिलेगी।

यह भी देखें :-
स्कूल में इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टिविटी प्रोग्राम में मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक । चेयरमैन ने दिल से कही यह बात । देखिए लाइव
https://youtu.be/zuWvtvauexU?si=z0RbBn2MIjOPsf5A
Advertisement