एस• के• मित्तल
सफीदों, मंगलवार को एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने भंभेवा में जाकर ड्रेन की सफाई व्यवस्था को जांचा और जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसाती मौसम से पहले सफीदों क्षेत्र की सभी ड्रेनों की सफाई व्यवस्था व जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकासी के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
जहां कहीं भी सिंचाई विभाग को अन्य विभागों से संबंधित कार्य हैं, वह आपसी तालमेल के साथ समाधान करते हुए सजगता से कदम उठाएं। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने भंभेवा ड्रेन के दो पंप सेट चेक किए और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनमें लिफ्टिंग सिस्टम लगाएं और किसी किस्म की कोई खामी है, तो तुरंत ठीक कराएं। लिफ्टिंग सिस्टम द्वारा पानी को नहर में डाला जाए ताकि क्षेत्र में कहीं पर भी बरसाती पानी का भराव ना हो। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी समय रहते काम करें।
लोगों को उनके रिहायशी क्षेत्र अथवा खेतों में बरसाती पानी के भरने से परेशानी ना हो, इसके लिए सफीदों से निकल रही सभी ड्रेनों तथा सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाली माइनर नहर आदि की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें। इस मौके पर एसडीओ राहुल, एसडीओ मैकेनिकल विकास व अन्य अधिकारी मौजूद थे।