खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रशासन की प्राथमिकता: एसडीएम पुलकित मल्हौत्रा
सफीदों, (एस• के• मित्तल): सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्हौत्रा ने मंगलवार को नगर के महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम का दौरा किया और राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए प्रदान की जा रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रामपाल हुड्डा व लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजय कटारिया विशेष रूप से मौजूद रहे। एसडीएम पुलकित मल्हौत्रा ने अधिकारियों को कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसलिए खेलों के मामलों में खिलाड़ि़यों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम शहर का एक महत्वपूर्ण स्थान है, यहां विभिन्न खेलों के खिलाड़ी खेलों का अभ्यास करने के लिए सुबह-सायं पहुंचते है। ऐसे में उनके लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रशासन की जिम्मेवारियों में शुमार है। उन्होंने जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा को निर्देश दिए कि यहां स्वच्छ पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा खेल ग्राउंड की जरूरत के हिसाब से मुरम्मत भी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सुबह अंधेरे के वक्त भी अभ्यास करने के लिए स्टेडियम में पहुंचते हैं, लिहाजा उनके लिए लाइट की व्यवस्था तथा ग्राउंड में बने ट्रेक का लेवल भी जरूरत के हिसाब से उपयुक्त होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि इन सभी सुविधाओं को पूर्ण करने के लिए इसका एस्टीमेट बनाकर जल्द भेजा जाए ताकि खिलाड़ियों को जल्द से जल्द सुविधाएं मिल सके।