एस• के• मित्तल
सफीदों, अटल विद्यार्थी संगठन द्वारा बुधवार को शहीदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर अजीत पाथरी, नवीन, पवन, रोहित शर्मा, मुकुल, ईशु, साहिल, लाला, राजबीर, अंकित, बंटी, पवन, रामरती, सुमन, सुषमा ने भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की प्रतीमा पर अपनी पुष्पांजली अर्पित की। अपने संबोधन में अजीत पाथरी ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव अल्पायु में ही देश के लिए शहीद हो गए थे।
यह भी देखें:-
जींद रोड मलार जयपुर के पास दो गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत… स्विफ्ट गाड़ी में सवार पांच घायल… सफीदों के नागरिक अस्पताल से देखिए लाइव…
उन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अनेक यातनाएं झेली और अंगे्रजी हकुमत ने उन्हे फांसी पर चढ़ा दिया। युवाओं को इन शहीदों से सीख लेकर अपने जीवन को आगे बढ़ाना चाहिए। युवाओं को चाहिए कि वे नशे से दूर रहकर देशहित में कार्य करें।
YouTube पर यह भी देखें:-