जींद : राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और जिला आपदा प्राधिकरण के सहयोग से शुक्रवार को स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और आमजन को भूकंप, बाढ़, आग एवं अन्य आपदाओं के दौरान सुरक्षा उपायों की जानकारी देना था।
इस कार्यक्रम का आयोजन जींद के गवर्नमेंट वुमन कॉलेज, और बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इसमें एनडीआरएफ टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर त्रिलोक सिंह, महिला अधिकारी पूनम एवं अमिता, और जिला आपदा प्राधिकरण से संतरा, विक्रम मोर एवं नवीन ने भाग लिया। स्कूल प्रिंसिपल जय नारायण गहलावत और ओम प्रभा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
इस दौरान भूकंप से पहले, दौरान और बाद में किए जाने वाले उपायों, सीपीआर , प्राथमिक उपचार, बाढ़ से बचाव, और गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में सावधानियाँ पर प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के दौरान “ड्रॉप, कवर और होल्ड” पोजीशन अपनाएँ, लिफ्ट का प्रयोग न करें और भगदड़ से बचें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से मना किया गया, बिजली की लाइनों से दूर रहें, बहते पानी में चलने या वाहन चलाने से बचें और आग से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया और आपदा प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को सीखा। एनडीआरएफ ने आपदा के समय सतर्कता और सही प्रतिक्रिया को महत्वपूर्ण बताया, जिससे जान-माल की क्षति कम की जा सके।
यह भी देखें :-
https://www.youtube.com/live/8hg-SQC1ALg?si=nARRQtegoHQZCPeV
https://www.facebook.com/share/v/1HQLBfSNdF/