एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने गौशाला में लाकर किया श्रमदान
सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य बलजीत लांबा ने किया। प्राचार्य बलजीत लांबा ने शिविर में भाग ले रही स्वयं सेविकाओं को एनएसएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डा. कुशलवीर ने शिरकत करके स्वयं सेविकाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। वहीं डा. सोनिया लांबा ने स्वयं सेविकाओं को एचआईवी के बारे में जानकारी प्रदान की। वहीं सब इंस्पेक्टर कपिल ने साइबर अपराधों से बचने के उपायों के बारे में बताया। इस मौके पर स्वयंसेविकाओं ने सफीदों शहर स्थित स्वामी गौरक्षानंद गौशाला में जाकर श्रमदान व गौ सेवा की। स्कूल प्राचार्य बलजीत लांबा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी गुरवंत कौर, डीपी अशोक कुमार व गीता रानी, गौशाला के प्रधान पालेराम राठी, उपप्रधान रामेश्वर दास गुप्ता व मा. रणधीर सैनी, महासचिव शैलेंद्र दीवान, सहसचिव ओमप्रकाश सिंगला व सदस्य तीर्थराज गर्ग
विशेष रूप से मौजूद थे।