सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनएसएस शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली। रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. योगिंद्रपाल सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वयंसेवकों ने रैली के माध्यम से शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने नशा छोड़ो, जीवन संवारो और नशामुक्त समाज, स्वच्छ समाज जैसे नारे लगाए। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी टेक राम ने कहा कि ऐसे शिविर समाज में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रधानाचार्य डॉ. योगिंद्र पाल सिंह ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिविर के विभिन्न आयोजनों ने छात्र-छात्राओं में समाजसेवा के प्रति जागरूकता और कर्तव्यनिष्ठा बढ़ती है। इस अवसर पर सुरेश, सुरेंद्र व राजेश विशेष रूप से मौजूद थे।
Advertisement
यह भी देखें :-
तीन कृषि कानूनों को पिछले दरवाजे से लागू करने की कोशिश ना करें सरकार । महापंचायत में किसान नेता ने केंद्र सरकार को ललकारा । देखिए
https://youtu.be/mVun5rmfCAM?si=MLaMxe5QeefVbNmW
Advertisement