सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के राजकीय पीजी कॉलेज के तत्वावधान में उपमंडल के गांव रत्ताखेड़ा में एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्टार्टअप इंडिया पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में बतौर मुख्यातिथि प्रोफेसर रविंद्र ने शिरकत की। एनएसएस अधिकारी डा. जयविंद्र शास्त्री एवं महिला एनएसएस अधिकारी रीनू देवी ने मुख्यातिथि का शिविर में पहुंचने पर अभिनंदन किया। अपने संबोधन में प्रोफेसर रविंद्र ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया की स्थापना 16 जनवरी 2016 को हुई थी। स्टार्टअप इंडिया का मुख्य उद्देश्य देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देना है। इस योजना का मकसद देश के आर्थिक विकास को गति देना और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करना है। इस योजना के माध्यम से देश के उद्यमियों को किफायती व्यवसाय वित्त व सब्सिडी वाला ऋण राशि मुहैया करवाना है। इसके अलावा इस योजना के द्वारा आईपीआर फास्ट-ट्रैकिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती है। यह प्लेटफॉर्म स्टार्टअप को विभिन्न क्षेत्रों में मेंटरशिप और मार्गदर्शन प्रदान करता है तथा स्टार्टअप को निवेशकों से जोड़ता है। इस कार्यक्रम के उपरांत स्वयंसेवकों द्वारा गांव रत्ताखेड़ा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई और गांव के चौराहों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए।
https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a
https://www.facebook.com/share/v/1BLeicMztm/