एनएसएस शिविर के तीसरे दिन नशा मुक्ति पर हुआ जागरूकता सेमिनार
सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एनएसएस शिविर के तीसरे दिन नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बतौर मुख्यवक्ता स्वास्थ्य विभाग से काउंसलर कुशलवीर ने शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने अतिथियों का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में काउंसलर कुशलवीर ने कहा कि विद्यार्थियों को नशाखोरी से बचकर रहना चाहिए। नशा व्यक्ति और समाज दोनों के नुकसानदायक है। नशा मनुष्य के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालता है। अपने संबोधन में प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रहकर पढ़ाई व खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी टेकराम ने छात्रों को नशामुक्त समाज बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुरेश, राजेश, सुरेंद्र व नवीन मौजूद थे।