एनएसएस शिविर के तीसरे दिन नशा मुक्ति पर हुआ जागरूकता सेमिनार

18
मुख्यवक्ता को सम्मानित करते हुए स्कूल स्टाफ
Advertisement

एनएसएस शिविर के तीसरे दिन नशा मुक्ति पर हुआ जागरूकता सेमिनार

सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एनएसएस शिविर के तीसरे दिन नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बतौर मुख्यवक्ता स्वास्थ्य विभाग से काउंसलर कुशलवीर ने शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने अतिथियों का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में काउंसलर कुशलवीर ने कहा कि विद्यार्थियों को नशाखोरी से बचकर रहना चाहिए। नशा व्यक्ति और समाज दोनों के नुकसानदायक है। नशा मनुष्य के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालता है। अपने संबोधन में प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रहकर पढ़ाई व खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी टेकराम ने छात्रों को नशामुक्त समाज बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुरेश, राजेश, सुरेंद्र व नवीन मौजूद थे।

यह भी देखें :-
स्कूल में इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टिविटी प्रोग्राम में मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक । चेयरमैन ने दिल से कही यह बात । देखिए लाइव
https://youtu.be/zuWvtvauexU?si=z0RbBn2MIjOPsf5A
Advertisement