Advertisement
एनएसएस स्वयंसेविकाओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के सरला देवी मैमोरियल राजकीय कन्या कालेज में शुक्रवार को एनएसएस शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा. शमशेर मोर ने की। एनएसएस अधिकारी सीमा गुप्ता व प्रोफेसर तेजबीर सैनी ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। एनएसएस अधिकारी सीमा गुप्ता ने 7 दिन चले शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने शिविर में भाग लेने वाली करीब 50 स्वयंसेविकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में रहते हुए नि:स्वार्थ भाव से कार्य करना मानवता की एक सच्ची सेवा है।
इस प्रकार के शिविरों से बच्चों में व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने कहा कि इसी किशोरावस्था में विद्यार्थियों के अंदर सेवा, समर्पण और सहयोग की भावना का उदय होता है। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Follow us on Google News:-
Advertisement