एस• के• मित्तल
सफीदों, आत्मनिर्भर भारत के मद्देनजर राजकीय महिला महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा की एनएसएस यूनिट द्वारा सात दिवसीय विशेष कैम्प अग्रवाल सनातन धर्मशाला पिल्लूखेड़ा में लगाया गया। कैम्प के समापन कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सीमा मलिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कैम्प की अध्यक्षता राजकीय महिला महाविद्यालय पिल्लूखेडा़ की प्रिंसीपल एवं पैटर्न डा. तनाशा हुड्डा ने की।
एनएसएस पीओ रविन्द्र ने कैम्प की गतिविधियों का संचालन करते हुए छात्राओं को लाभप्रद जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय कैम्प में साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण, स्वच्छता, यातायात नियम, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषयों पर प्रबुद्ध नागरिकों के व्याख्यान हुए। इसके अलावा योगा एवं व्यर्थ पदार्थो के सदुपयोग बारे वर्कशाप भी लगाई गई और छात्राओं को लाभदायक जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि सीमा मलिक ने महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, सांस्कृतिक व अन्य बिंदुओं बारे उपयोगी टिप्स दिए और छात्राओं को लाभान्वित किया। उन्होंने एनएसएस कैम्प में भाग लेने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए और छात्राओं को प्रोत्साहित भी किया।
लोक सम्पर्क विभाग के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ एवं अन्य लोगों विशेषकर महिला एवं छात्रा वर्ग ने कैम्प की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कैम्प के माध्यम से छात्राओं को जीवन में काम आने वाली बहुत सी बातें सिखने को मिली हैं। इस मौके पर डा. पूनम वर्मा, डा. कांता शर्मा, निशा खनगवाल, सुमन कंदौला, स्वीटी, सुमन भारद्वाज, महक, सुनीता, आशा, प्रियंका विशेष रूप से मौजूद रहीं।